The Prime Minister, Shri Narendra Modi has acknowledged that Nari Shakti Vandan Adhiniyam will strengthen the respect for women in an overall manner while creating an ideal situation for balanced policy making in the legislative field
Sharing a post on X by Union Minister of Law and Justice, Shri Arjun Ram Meghwal, the Prime Minister’s Office said;
“केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल लिखते हैं कि विधायी क्षेत्र में नारी शक्ति वंदन अधिनियम, महिलाओं के सम्मान को समग्र रूप में बल प्रदान करेगा तथा इससे संतुलित नीति निर्माण के लिए आदर्श परिस्थिति सृजित होगी।”
केंद्रीय मंत्री श्री @arjunrammeghwal लिखते हैं कि विधायी क्षेत्र में नारी शक्ति वंदन अधिनियम, महिलाओं के सम्मान को समग्र रूप में बल प्रदान करेगा तथा इससे संतुलित नीति निर्माण के लिए आदर्श परिस्थिति सृजित होगी।